Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » स्पेक्ट्रम नीलामी : दूसरे दिन चारों बैंडों के लिए बोली लगाई गई

स्पेक्ट्रम नीलामी : दूसरे दिन चारों बैंडों के लिए बोली लगाई गई

नई दिल्ली, 5 मार्च (आईएएनएस)। दूरसंचार स्पेक्ट्रम की चार मार्च से शुरू हुई नीलामी गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान सभी चारों बैंडों में बोली लगाई गई।

यह नीलामी 800 मेगाहर्टज, 900 मेगाहर्टज, 1800 मेगाहर्टज और 2100 मेगाहर्टज बैंडों में हो रही है।

नीलामी के पहले दिन छह दौर में बोलियां लगाई गई। इस दौरान दूरसंचार कंपनियों ने कुल 60,000 करोड़ रुपये की पेशकश की।

दूसरी पीढ़ी (2जी) के स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए 800 मेगाहर्टज बैंड में 103.75 मेगाहर्टज, 900 मेगाहर्टज में 177.8 मेगाहर्टज, 1,800 मेगाहर्टज में 99.2 मेगाहर्टज स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए रखे गए हैं।

सरकार ने तीसरी पीढ़ी (3जी) स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए 21,00 मेगाहर्टज बैंड में 5 मेगाहर्टज भी रखा है।

इस नीलामी प्रक्रिया में आठ दूरसंचार कंपनियां हिस्सा ले रही हैं, जिनमें रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, टाटा टेलीसर्विसेज, यूनिनॉर, आइडिया सेल्युलर और एयरसेल शामिल हैं।

इन कंपनियों ने नीलामी में हिस्सा लेने के लिए 20,435 करोड़ रुपये की धरोहर राशि जमा कराई है, जो निर्धारित राशि से ढाई गुना अधिक है।

दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने स्पेक्ट्रम नीलामी के संचालन के लिए कोलकाता स्थित एमजंक्शन सर्विसिस कंपनी का चुनाव किया है। एमजंक्शन एक सूचना प्रौद्योगिकी और इंटरनेट कंपनी है, जिसे भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) और टाटा स्टील के बीच 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ संयुक्त उपक्रम कंपनी के रूप में 14 साल पहले स्थापित किया गया था।

यह नीलामी प्रक्रिया सोमवार से शनिवार तक सुबह नौ बजे से शाम 7.30 बजे तक चलेगी।

800 मेगाहर्टज बैंड में अखिल भारतीय प्रति मेगाहट्र्ज के लिए 3,646 करोड़ रुपये आधार मूल्य को मंजूरी मिली है। 900 मेगाहर्टज बैंड में अखिल भारतीय प्रति मेगाहट्र्ज के लिए 3,980 करोड़ रुपये, 1,800 मेगाहर्टज बैंड में अखिल भारतीय प्रति मेगाहट्र्ज के लिए 2,191 करोड़ रुपये के आधार मूल्य को मंजूरी मिली। सरकार ने 3जी स्पेक्ट्रम के लिए भी प्रति मेगाहट्र्ज 3,705 करोड़ रुपये के आधार मूल्य को मंजूरी दी है।

दिसंबर 2015 में आइडिया सेलुलर और रिलायंस कम्युनिकेशंस के सात लाइसेंस, भारती एयरटेल के चार लाइसेंस और वोडाफोन के छह लाइसेंस अपने 20 वर्ष की वैधता अवधि पूरी कर लेंगे। इसलिए कंपनी इन लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए नीलामी प्रक्रिया में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है। कुल मिला कर, 18 सेवा क्षेत्रों में 29 लाइसेंसों की वैधता अवधि 2015-16 में समाप्त हो रही है।

2010 में नीलामी प्रक्रिया 183 दौर की बोलियां के बाद 34 दिन में पूरी हुई थी। 2012 की नीलामी प्रक्रिया को पूरा होने में दो दिन लगे थे। 2013 की स्पेक्ट्रम नीलामी सिर्फ चार घंटे चली थी। क्योंकि इस नीलामी का आकार छोटा था। 2014 में 68 दौर की बोलियां 10 दिनों में पूरी हुईं।

स्पेक्ट्रम नीलामी : दूसरे दिन चारों बैंडों के लिए बोली लगाई गई Reviewed by on . नई दिल्ली, 5 मार्च (आईएएनएस)। दूरसंचार स्पेक्ट्रम की चार मार्च से शुरू हुई नीलामी गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान सभी चारों बैंडों में बोली लगाई गई।य नई दिल्ली, 5 मार्च (आईएएनएस)। दूरसंचार स्पेक्ट्रम की चार मार्च से शुरू हुई नीलामी गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान सभी चारों बैंडों में बोली लगाई गई।य Rating:
scroll to top