नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। बजट विमानन कम्पनी स्पाइसजेट ने रविवार को कहा कि उसने अपने फ्लीट में एक नया बोईंग 737 विमान जोड़ लिया है और अब इसके साथ उसके फ्लीट में शामिल कुल विमानों की संख्या 100 हो गई है।
एअर इंडिया, इंडिगो और जेट एअरवेज (अभी सेवाएं बंद हैं) के बाद 100 या उससे अधिक विमानों की फ्लीट वाली स्पाइसजेट चौथी भारतीय कम्पनी है।
इसके फ्लीट में 68 बोईंग 737, 30 बॉम्बाडियर क्यू-400, दो बोईंग 737 फ्रीटर विमान शामिल हैं।
स्पाइसजेट ने एक बयान में यह जानकारी दी।
विमान कम्पनी 53 घरेलू और नौ विदेशी गंतव्यों सहित कुल 62 गंतव्यों पर औसतन 575 उड़ानें संचालित करती है।
एअरलाइन का कहना है कि उसने बीते एक महीने में अपने फ्लीट में 23 विमान जोड़े हैं और साथ ही 100 से अधिक उड़ानें संचालित करनी शुरू की हैं।