मुंबई, 7 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय बिलियर्ड्स और स्नूकर महासंघ (बीएसएफआई) द्वारा 10 से 14 मार्च के बीच आयोजित किए जा रहे 300,000 पाउंड इनामी राशि के इंडियन ओपन वर्ल्ड स्नूकर रैंकिंग टूर्नामेंट में विश्व के शीर्ष खिलाड़ी और मौजूदा चैम्पियन चीन के डिंग जुनहुई सहित कई चोटी के प्रतियोगी हिस्सा लेंगे।
भारत की उम्मीदें 2013 के उपविजेता आदित्य मेहता और राष्ट्रीय चैम्पियन तथा 12 विश्व खिताब जीत चुके पंकज आडवाणी पर टिकी होंगी।
इंडियन ओपन का यह दूसरा संस्करण होगा। इससे पूर्व इसे 2013 में आयोजित किया गया था।
टूर्नामेंट की औपचारिक शुरुआत शनिवार को एक पांच सितारा होटल में बीएसएफआई के अध्यक्ष पी.वी.के. मोहन, टूर्नामेंट डायरेक्टर इंग्लैंड के माइक गानले, बीएसएफआई के महासचिव एस. बालासुब्रमण्यम और पूर्व एशियाई बिलियर्ड्स चैम्पियन देवेंद्र जोशी की मौजूदगी में हुई।
इस टूर्नामेंट में विश्व के शीर्ष 64 खिलाड़ी क्वालीफायर्स मैचों के आधार पर यहां हिस्सा ले रहे हैं। क्वालीफायर टूर्नामेंट पिछले महीने इंग्लैंड के बार्न्सले शहर में आयोजित किया गया था।
भारत की ओर से आडवाणी सहित नीरज कुमार, ब्रिजेश दामानी, धर्मेद्र लिली, सुमित तलवार और फैजल खान जैसे खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे।
यह टूर्नामेंट नॉकआउट प्रारूप के अनुसार खेला जाएगा और सेमीफाइनल सहित सभी मैच बेस्ट-ऑफ-सेवन-फ्रेम्स के तहत होंगे। फाइनल मुकाबला बेस्ट-ऑफ-नाइन-फ्रेम्स प्रारूप के अनुसार खेला जाएगा।