भोपाल : उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के 1240 शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों की लगभग 4 लाख सीट पर सत्र 2014-15 में स्नातक प्रथम-सेमेस्टर में ऑनलाइन प्रवेश के लिए आज से पंजीयन शुरू होगा। स्नातक कक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीयन 21 मई से 20 जून और स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए 25 मई से 23 जून तक होगा। आवेदक पंजीकरण के दौरान 9 महाविद्यालय का चयन कर सकेगा।
स्नातक प्रथम सेमेस्टर- ऑनलाइन पंजीयन 21 मई से 20 जून 2014 तक होगा। दस्तावेजों का सत्यापन 21 मई से 23 जून तक होगा। प्रथम चरण में सीटों का आवंटन 28 जून को होने के बाद 3 जुलाई तक संबंधित महाविद्यालय में फीस जमा की जा सकेगी। प्रथम चरण में रिक्त रहने वाली सीटों के लिए 5 से 8 जुलाई तक पुन: विकल्प दिया जा सकेगा। द्वितीय चरण का सीट आवंटन पत्र 10 जुलाई को जारी होगा। इसके बाद 15 जुलाई तक आवंटित महाविद्यालय में फीस जमा की जा सकेगी।
द्वितीय चरण के बाद रिक्त रहने वाली सीटों की जानकारी 16 जुलाई को पोर्टल पर उपलब्ध होगी। इन सीटों के लिए कॉलेज लेवल पर काउंसलिंग की जायेगी। इसके लिए आवेदकों को 17 एवं 18 जुलाई को संबंधित महाविद्यालय में संपूर्ण दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर पाठ्यक्रम/विषय समूह का विकल्प देना होगा। प्रवेश सूची 19 जुलाई को जारी होगी। आवेदक 24 जुलाई तक फीस जमा कर सकेंगे।
स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर- ऑनलाइन पंजीयन 25 मई से 23 जून 2014 तक होगा। दस्तावेज का सत्यापन 25 जून तक होगा। प्रथम चरण में सीटों का आवंटन 30 जून को होने के बाद 4 जुलाई तक संबंधित महाविद्यालय में फीस जमा की जा सकेगी। प्रथम चरण में रिक्त रहने वाली सीटों के लिए 7 से 9 जुलाई तक पुन: विकल्प दिया जा सकेगा। द्वितीय चरण का सीट आवंटन पत्र 12 जुलाई को जारी होगा। इसके बाद 16 जुलाई तक आवंटित महाविद्यालय में फीस जमा की जा सकेगी।
द्वितीय चरण के बाद रिक्त रहने वाली सीट की जानकारी 18 जुलाई को पोर्टल पर उपलब्ध होगी। इन सीटों के लिए कॉलेज लेवल पर काउंसलिंग की जायेगी। इसके लिए आवेदकों को 19 एवं 21 जुलाई को संबंधित महाविद्यालय में संपूर्ण दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर पाठ्यक्रम/विषय समूह का विकल्प देना होगा। प्रवेश सूची 22 जुलाई को जारी होगी। आवेदक 25 जुलाई तक फीस जमा कर सकेंगे।