Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » स्टीव वॉ ने बढ़ाया आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का उत्साह

स्टीव वॉ ने बढ़ाया आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का उत्साह

एडिलेड, 18 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले आईसीसी विश्व कप-2015 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान स्टीव वॉ ने बुधवार को टीम के खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाया।

पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला एडिलेड में खेला जाना है।

आस्ट्रेलिया टीम के कोच डारेन लेहमन की योजना के अनुसार, वॉ एडिलेड में अभ्यास सत्र के दौरान टीम के साथ रहे। उल्लेखनीय है कि वॉ की कप्तानी में आस्ट्रेलिया ने 1999 का विश्व कप जीता था।

आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच ने टीम के साथ वॉ की मौजूदगी पर खुशी जताते हुए कहा, “उनका साथ अच्छा रहा। हमने मंगलवार को उनके साथ रात का खाना खाया और क्रिकेट पर बातें की।”

फिंच ने साथ ही कहा विश्व कप में खेलना उनके तथा कुछ और खिलाड़ियों के लिए करियर के शिखर को छूने जैसा है। उल्लेखनीय है कि मौजूदा आस्ट्रेलियाई टीम में आधे से ज्यादा खिलाड़ी पहली बार विश्व कप खेल रहे हैं।

फिंच के अनुसार, “हम हार से नहीं डरते और यही हमारी खास बात है। हम नॉकआउट दौर में जरूर हैं लेकिन जैसे ही आप हार के डर के बारे में सोचने लगते हैं, आप अपना स्वभाविक खेल भूल जाते हैं।”

स्टीव वॉ ने बढ़ाया आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का उत्साह Reviewed by on . एडिलेड, 18 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले आईसीसी विश्व कप-2015 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और कप्त एडिलेड, 18 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले आईसीसी विश्व कप-2015 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और कप्त Rating:
scroll to top