सिडनी, 27 जनवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ को मंगलवार को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को दिए जाने वाले प्रतिष्ठित अवार्ड ‘एलन बॉर्डर मेडल’ से नवाजा गया।
स्मिथ को इसके अलावा दो अवार्ड और प्रदान किए गए। स्मिथ को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय और सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड भी प्रदान किया गया।
स्मिथ को इस अवार्ड के लिए कुल 243 मत मिले, जबकि डेविड वार्नर 175 मत हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे और तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को 126 मत मिले।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर स्मिथ के हवाले से कहा गया है, “मैं बस पिछले 12-18 महीनों से खेल का आनंद उठा रहा हूं।”
स्मिथ ने कहा, “यहां अपनी पिछली कुछ पारियों को देखना बहुत ही मजेदार रहा, खासकर शीर्ष वरीय टेस्ट टीम दक्षिण अफ्रीका को उनके ही घर में हराना।”
इस अवार्ड के लिए साथी खिलाड़ी, मीडिया के प्रतिनिधि और अंपायर मत डालते हैं और सभी के सम्मिलित मतों की गणनी की जाती है।
स्मिथ अब तक 26 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 52.36 के औसत से 2,304 रन बनाए हैं।