नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। महिला उद्यमियों का मानना है कि उनके व्यापार को बढ़ावा देने और धन जुटाने के मामले में सोशल मीडिया उनका सबसे अच्छा साथी है।
‘शेरोज’ की संस्थापक सायरी चहल ने शनिवार को यहां ‘स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया’ के दौरान एक सर्व-महिला समूह चर्चा में कहा, “ट्विटर जैसे सोशल मीडिया महिला उद्यमियों के लिए बेहद मददगार हैं और उनका सबसे अच्छा दोस्त हैं।”
चहल ने कहा कि सरकार को इंटरनेट का प्रसार सुनिश्चित करना चाहिए।
महिला उद्यमियों ने कहा कि जब महिला उद्यमी अपने व्यापार के लिए धन जुटाने का प्रयास करती हैं तो उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ता है और ऐसे मामले में सोशल मीडिया उनका सबसे अच्छा दोस्त साबित होता है।
‘लेट्स वेंचर’ की संस्थापक शांति मोहन ने कहा, “महिलाओं के लिए जरूरी है कि वे खुद पर यकीन करें। निवेशकों से बात करते हुए उन्हें यह नहीं सोचना चाहिए कि उनमें क्षमता की कमी है।”
उद्यमियों ने इस बात पर भी जोर दिया कि महिलाओं को अन्य महिला उद्यमियों का मार्गदर्शन करना चाहिए।
‘मायडला’ की संस्थापक अनिशा सिंह ने कहा, “मैं केवल एक सफल महिला उद्यमी के रूप में ही नहीं, बल्कि सफल उद्यमी के तौर पर पहचान बनाना चाहती हूं।”