Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » सोनम कपूर ने ‘चौथी कूट’ की प्रशंसा की

सोनम कपूर ने ‘चौथी कूट’ की प्रशंसा की

मुंबई, 2 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री सोनम कपूर ने वर्ष 2015 में कान्स फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित हुई पहली पजांबी फिल्म ‘चौथी कूट’ की प्रशंसा की।

सोनम ने सोमवार की रात यहां फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान बताया, “फिल्म ‘चौथी कूट’ देखी। यह चमत्कारिक और विश्वास से परे हैं, इसलिए यह फिल्म इस उद्योग के लिए सम्मानजनक है।”

फिल्म ‘नीरजा’ अभिनेत्री ने फिल्मकार गुरिंदर सिंह सच्चा हीरो करार दिया।

उन्होंने कहा, “असल मायने में ‘चौथी कूट’ के असली हीरो गुरिंदर सिंह हैं। वह फिल्म निर्माण में अद्भुत गुस्से और मानव स्थिति की खूबसूरती को उभारते हैं।”

भारत में शुक्रवार को रिलीज होने को तैयार फिल्म ‘चौथी कूट’ कान्स फिल्म महोत्सव में दिखाई गई।

यह फिल्म 1980 के दशक के दौरान सिख अलगाववादी आंदोलन की पृष्ठभूमि पर बनी है। यह वरयाम सिंह संधू द्वारा लिखित कहानी ‘चौथी कूट’ और ‘हुन मैं ठीक हां’ का रूपांतरण है।

सोनम कपूर ने ‘चौथी कूट’ की प्रशंसा की Reviewed by on . मुंबई, 2 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री सोनम कपूर ने वर्ष 2015 में कान्स फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित हुई पहली पजांबी फिल्म 'चौथी कूट' की प्रशंसा की।सोनम ने सोमवार क मुंबई, 2 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री सोनम कपूर ने वर्ष 2015 में कान्स फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित हुई पहली पजांबी फिल्म 'चौथी कूट' की प्रशंसा की।सोनम ने सोमवार क Rating:
scroll to top