मुंबई, 24 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नु को खुशी है कि उन्हें फिल्म ‘बेबी’ में काम करने का मौका मिला, क्योंकि उन्हें डर था कि बॉलीवुड में वह ‘कॉलेज गर्ल’ वाली छवि में बंधकर रह जाएंगी।
तापसी ने आईएएनएस को बताया, “फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ करने के बाद मुझे सिर्फ उसी तरह की कॉलेज गर्ल वाली भूमिकाएं मिल रही थीं। मुझे लगा कि मैं इस छवि में बंधकर रह जाऊंगी और मुझे कोई और भूमिका ही नहीं मिलेगी। मैंने सोचा कि ऐसा हो, उससे पहले मुझे ‘बेबी’ कर लेनी चाहिए।”
नीरज पांडे निर्देशित ‘बेबी’ में अभिनेता अक्षय कुमार, राणा डग्गुबाती और अनुपम खेर ने काम किया है। फिल्म आतंकवाद की समस्या पर बनी है।
तमिल और तेलुगू भाषाओं में कई सारी फिल्में कर चुकीं तापसी कहती हैं कि उन्होंने अभिनेत्री बनने के बारे में नहीं सोचा था।
उन्होंने कहा, “मुझे तो लगता था कि मैं अभिनय कर ही नहीं सकती, कैमरे के सामने आ ही नहीं सकती। मुझे लगता था कि यह पेशा मेरे लिए नहीं है, मुझे पढ़ाई करनी थी। लेकिन जो आपकी किस्मत में लिखा है, वही होता है।”