नोमपेन्ह, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। कंबोडिया में पर्यटकों की सैर केलिए इस्तेमाल किए जाने वाले एक हाथी की थकान से मौत के बाद मंगलवार को हजारों लोगों ने पर्यटन स्थलों की सैर के लिए जानवरों के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के अनुसार, मरने के पहले शुक्रवार को हाथी भीषण गर्मी के बीच अंकोरवाट में करीब 40 मिनट चला था।
हाथी को अंकोरवाट से करीब पांच किलोमीटर दूर सीम रेप में पुरातात्विक पार्क में पर्यटकों को सैर कराने का प्रशिक्षण दिया गया था।
‘अंकोर एलीफैंट कंपनी’ के प्रबंधक ओआन किरी ने बताया कि बहुत अधिक तापमान और दमघोंटू हवा के कारण दिल का दौरा पड़ने से हाथी की मौत हुई।
इस हादसे के बाद पर्यटकों को घुमाने के लिए हाथी के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए ऑनलाइन मुहिम शुरू हो गई। इसके लिए दिए गए ऑनलाइन आवेदन पर 22 हजार 400 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं।
चेंज डॉट ओआरजी पर एक बयान में कहा गया है, “हाथियों के लिए नुकसानदेह निर्दयी पर्यटन आकर्षण कंबोडिया के पर्यटन उद्योग का केवल नुकसान करता है। इसे हर हाल में समाप्त किया जाना चाहिए।”
बयान में कहा गया है कि हाथी की मौत समुदाय और उद्योग के कदम उठाने के लिए अंतिम चेतावनी होनी चाहिए।
‘वर्ल्ड एनिमल प्रोटेक्शन’ की वेबसाइट के एक लेख में कहा गया है कि एक अनुमान के मुताबिक, पूरी दुनिया में पर्यटन की वजह से कम से कम साढ़े पांच लाख जंगली जानवर कष्ट झेलते हैं। ‘वर्ल्ड एनिमल प्रोटेक्शन’ जानवरों के कल्याण के लिए काम करने वाला एक गैर लाभकारी अंतर्राष्ट्रीय संगठन है।