नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। सैमसंग इंडिया के वैश्विक उपाध्यक्ष असीम वारसी ने कहा है कि एक निवेश सूची अपनाने वाली ज्यादातर चीनी स्मार्टफोन निर्माताओं के विपरीत दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग भारत को एक नजरिए और एक निवेश सूची से नहीं देखती और कीमत के विभिन्न चरणों के सभी उपभोक्ताओं की सेवा करेगी।
दो स्मार्टफोन्स को लांच करने की तैयारी कर रहे वारसी ने कहा कि कंपनी स्मार्टफोन के संपूर्ण पारिस्थितिकतंत्र के लिए प्रतिबद्ध है, न कि सिर्फ एक कीमत दर के लिए। कंपनी जल्द ही 9,500 रुपये का ‘एम10’ और 15,000 रुपये का ‘एम20’ स्मार्टफोन लांच करने जा रही है।
वारसी ने एक साक्षात्कार में आईएएनएस से कहा, “हम यहां अपने फ्लैगशिप प्रीमियम और लग्जरी से मध्यम रेंज के, सस्ते और लोकप्रिय स्मार्टफोन सेगमेंट से सभी उपभोक्ताओं की सेवा करने के लिए हैं। प्रत्येक श्रेणी के मोबाइल निर्माता के तौर पर हमारे पास देश में हर तरह के कर्मी और आधारभूत संरचना है।”
उन्होंने कहा, “हम यहां स्थित अपनी उत्पाद डिजाइन टीम और मजबूत अनुसंधान एवं विकास तंत्र से भारत के लिए उत्पाद विकसित कर रहे हैं। हमने देश में बहुत निवेश किया है। अन्य कंपनियों की तरह भारत को हम एक नजरिए या एक निवेश सूची से नहीं देखते हैं।”
इनफिनिटी वी डिस्प्ले और शक्तिशाली बैटरी जैसे फीचर वाली सबसे पहली एम सीरीज के स्मार्टफोन्स सैमसंग की नोएडा स्थित इकाई में बनाए जा रहे हैं। सैमसंग की यह इकाई दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फोन की फैक्ट्री है।
मोबाइल उद्योग के विशेषज्ञ भी मानते हैं कि भारतीय बाजार में अभी भी शीर्ष की सबसे संगठित कंपनी सैमसंग सस्ते और मध्यम रेंच के स्मार्टफोन्स लाकर श्याओमी के बेहद सफल रेडमी को गद्दी से उतारने के लिए कमर कस ली है।
काउंटरपॉइंट रिसर्च में पार्टनर और रिसर्च डायरेक्टर नील शाह ने आईएएनएस से कहा, “सैमसंग ने हार्डवेयर परिप्रेक्ष्य से नवीनतम डिस्प्ले, कैमरा, मेमोरी और कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजीज तक पहुंच बनाई है।”