नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)। ‘सैन एंड्रियास’ फिल्म के निर्देशक ब्रैड पेटॉन का कहना है कि मारधाड़-रोमांस-आपदा वाले दृश्यों वाली यह फिल्म लोगों को आहत करने के लिए नहीं, बल्कि मनोरंजन करने के लिए बनाई है।
वह कहते हैं कि वह फिल्मकार होने के नाते हाल में नेपाल में आए भूकंप को लेकर संवेदनशील हैं।
‘सैन एंड्रियास’ भारत में 29 मई को हिंदी व इंग्लिश में रिलीज होगी। यह तलाश एवं बचाव हेलीकॉप्टर के पायलट रे (ड्वेन जॉनसन) की कहानी कहती है, जो भूकंप के बाद अपनी बेटी को बचाने के लिए लॉस एंजेलिस से सैन फ्रांसिस्को के लिए निकलता है।
पेटॉन को मालूम है कि फिल्म उस वक्त रिलीज हो रही है, जब नेपाल के विनाशकारी भूकंप को बमुश्किल से एक माह हुआ है। उन्होंने एक बयान में कहा, “मुझे लगता है, हमने जैसे विषय का सम्मान किया, वैसे उस सच्चाई का सम्मान किया कि एक संवेदनशील भूकंप आया था। एक फिल्मकार होने के नाते मैं उसके प्रति बहुत संवेदनशील हूं।”
वह कहते हैं कि उनकी फिल्म एक ‘रोचक कहानी’ कहती है।