वाशिंगटन, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका के कानसास राज्य में एक अमेरिकी व्यक्ति को कथित रूप से एक सैन्य शिविर पर आत्मघाती हमले की साजिश रचने के लिए गिरफ्तार किया गया।
अमेरिकी न्याय विभाग ने एक बयान में कहा कि कानसास के तोपेका के रहने वाले जॉन टी. बूकर जूनियर (20) को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और उस पर किसी बड़े धमाके की साजिश रचने, विस्फोट के जरिए संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को रसद सहायता पहुंचाने के लिए मामले दर्ज किए गए।
बयान के अनुसार, बूकर ने मैनहट्टन के पास वाले फोर्ट रीले सैन्य शिविर पर आत्मघाती हमला करने का फैसला किया था, क्योंकि यह जाना माना सैन्य शिविर है और यहां बड़ी संख्या में सैनिक रहते हैं।
फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (एफबीआई) ने बताया, “बूकर को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह अपने षड्यंत्र को अंजाम देने के आखिरी चरण में पहुंच चुका था और विस्फोटकों से भरे एक वाहन के माध्यम से अमेरिकी सैन्य शिविर पर हमला करने वाला था।”
बूकर यदि दोषी पाया जाता है, तो उसे इस अपराध के लिए अधिकतम आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।