नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को कहा जम्मू एवं कश्मीर में सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी की घटना की समयबद्ध जांच कराई जाएगी। घटना में तीन नागरिकों की मौत हो गई थी।
रक्षामंत्री ने जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को यह आश्वासन तब दिया, जब मंगलवार को हंदवाड़ा में हुई गोलीबारी के बारे में उन्होंने उनसे चर्चा की। उस घटना में दो पुरुष और एक महिला की मौत हो गई थी।
महबूबा मुफ्ती ने घटना की समयबद्ध जांच कराने की मांग की, ताकि इन मौतों के लिए जो जिम्मेदार हैं, उन्हें कठोर दंड दिया जा सके। महबूबा ने कहा कि ऐसा करना इस तरह की घटनाओं को डराकर रोकने का काम करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “इस तरह की हत्याओं से जनता का विश्वास डगमगा जाता है। शांति बहाली के राज्य सरकार के प्रयासों पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है।” उन्होंने मारे गए लोगों के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा देने की भी मांग की।
पर्रिकर ने मुख्यमंत्री को यह भरोसा दिलाया कि गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी तय करने के लिए विस्तृत एवं समयबद्ध जांच कराई जाएगी।
मुफ्ती ने पर्रिकर के साथ कई और मुद्दों पर भी चर्चा की।
उन्होंने सेना के पास मौजूद अनावश्यक जमीन राज्य सरकार को शीघ्रता से लौटाने का आग्रह किया, ताकि उसका उपोग पर्यटन को बढ़ावा देने और नागरिक सुविधाएं विकसित करने, शिक्षण संस्थानों एवं बुनियादी सुविधाएं विकसित करने में किया जा सके।
महबूबा ने वर्ष 2014 में सौंपे गए राज्य सरकार के उस प्रस्ताव को भी जल्द स्वीकृति देने की मांग की, जिसमें सेना द्वारा विभिन्न श्रेणियों की ली गई भूमि का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया था।
मुख्यमंत्री ने सेना के तोपों की गोलीबारे से प्रभावित लोगों को अधिक मुआवजा देने की मांग की।
महबूबा मुफ्ती इसके बाद शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से भी मिलीं। उन्होंने वेंकैया से राज्य के शहरों व कस्बों में नागरिक सुविधएं बढ़ाने के कई प्रस्तावों पर चर्चा की।
महबूबा ने राज्य में स्मार्ट सिटी योजना के तहत श्रीनगर एवं जम्मू दोनों जगहों को शामिल करने की मांग की।
फिलहाल केवल लेह शहर को ही इस योजना में शामिल किया गया है।