नई दिल्ली, 2 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका पूर्व टेस्ट खिलाड़ी जोंटी रोड्स मानते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम 14 फरवरी से आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप में कम से कम सेमीफाइनल में पहुंचने की काबिलियत रखती है। रोड्स के मुताबिक भारत के लिए हालांकि खिताब बचाना थोड़ा मुश्किल होगा।
समाचार चैनल न्यूज-24 द्वारा आयोजित क्रिकेट कॉनक्लेव में रोड्स ने कहा कि वह मानते हैं कि भारत सेमीफाइनल में जरूर पहुंचेगा। रोड्स ने कहा, “मैं भारत को सेमीफाइनल में जाता देख रहा हूं लेकिन उसके बाद का उसका सफर पूरी तरह इस बात पर निर्भर करेगा कि दूसरी टीमें कैसा खेल दिखाती हैं।”
रोड्स ने यह भी कहा कि विश्व कप जैसे बड़े आयोजन में इस बात का कोई मतलब नहीं रह जाता कि कोई टीम आस्ट्रेलिया में बीते दो महीने से रहते हुए एक भी मैच नहीं जीत सका। रोड्स ने कहा कि विश्व कप में सभी टीमें नए सिरे से शुरूआत करती हैं और इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय टीम में किसी भी टीम को हराने की क्षमता है।
बकौल रोड्स, “विश्व कप बिल्कुल नए सिरे से शुरूआत का मौका देता है। इसमें हर खिलाड़ी के उत्साह का स्तर आसमान पर होता है और वह अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता है। ऐसे में मैं यह नहीं देखता कि आस्ट्रेलिया में टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला गंवाने के बाद विश्व कप में भारत के प्रदर्शन पर कोई असर पड़ेगा।”
विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला 15 फरवरी को पाकिस्तान के साथ है। यह मैच क्रिकेट इतिहास का सबसे अधिक देखा जाने वाला मैच होगा क्योंकि इसके दर्शको की संख्या एक अरब से अधिक पहुंच जाएगी। भारतीय टीम ने मोहाली में पाकिस्तान को ही हराकर 2011 के फाइनल में जगह बनाई थी। विश्व कप में भारत को पाकिस्तान के हाथों अब तक एक बार भी हार नहीं मिली है।