ऑकलैंड, 23 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने आईसीसी विश्व कप-2015 के सेमीफाइनल मुकाबले से एक दिन पहले सोमवार को कहा कि टीम को उनका यही संदेश है कि इस मैच में वे अपना सर्वश्रेष्ठ करे और मैच का लुत्फ उठाएं।
सह-मेजबान न्यूजीलैंड मंगलवार को ईडन पार्क मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला सेमीफाइनल मैच खेलेगा।
मैच की पूर्व संध्या पर संवददाता सम्मेलन में मैक्लम ने कहा, “यह दूसरे मैचों से अलग नहीं होगा। हमने अपने जीवन के इस सबसे महान क्षण के बारे में खूब-सारी चर्चा की और विश्व कप में हमारे यहां तक के सफर को हमेशा याद किया जाएगा।”
मैक्लम ने कहा, “यह मैच क्रिकेट का लुत्फ लेने वाला है। मैदान पर जाइए, खुद को अभिव्यक्त कीजिए, अवसर का लुत्फ उठाइए, अपना सर्वश्रेष्ठ दीजिए और उसके बाद देखा जाएगा कि परिणाम क्या रहता है।”
चोटिल हो तेज गेंदबाज एडम मिल्ने के टीम से बाहर होने पर मैक्लम ने कहा कि यह निराशानजनक है।
मैक्लम ने कहा, “हां, निश्चित ही यह निराशाजनक है। तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में मिल्ने ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया। चोट लगना इस खेल का हिस्सा है, लेकिन अंतत: हमारे पास टीम में शामिल करने के लिए कुछ अच्छे गेंदबाज हैं।”
उन्होंने कहा, “साथी खिलाड़ी इस मैच को लेकर बेहद उत्साह में हैं तो कुछ साथी घबराए भी हुए हैं। मेरे खयाल से किसी भी खेल में टीम के कुछ खिलाड़ी अन्य खिलाड़ियों की तुलना में अधिक घबराए रहते हैं।”
गौरतलब है कि दोनों ही टीमों को अब तक ‘चोकर्स’ माना जाता रहा है, जो ग्रुप चरण में शानदार प्रदर्शन करने के बाद नॉकआउट चरण में फेल हो जाती हैं। उल्लेखनीय है कि दोनों ही टीमें अब तक विश्व कप में फाइनल तक नहीं पहुंच पाई हैं।
मैक्लम ने कहा कि उनका मानना है कि जो भी टीम दबाव को बेहतर तरीके से संभाल पाएगी वह विजेता रहेगी।
मैक्लम ने कहा, “दोनों ही टीमें आक्रामक अंदाज में खेल रही हैं और क्रिकेट को बेहद मनोरंजक बना दिया है। दोनों ही टीमें इस अहम मैच को जीतना चाहेंगी न कि हारना। इसलिए मेरे खयाल से कल (मंगलवार) का दिन बेहद रोमांचक होगा।”