लखनऊ-भारतीय सेना 17 नवम्बर से वाराणसी में सेना भर्ती रैली आयोजित कर रही है। यह रैली सेना के भर्ती कार्यालय वाराणसी के अन्तर्गत आने वाले सात जिलों सोनभद्र, चंदौली, मऊ, संत रविदास नगर, आजमगढ़, देवरिया और वाराणसी के उम्मीदवारों के लिए होगी।
वाराणसी के जगतपुर डिग्री कॉलेज में 17 से 26 नवम्बर तक होने वाले इस खुली भर्ती रैली में सैनिक जी डी, सैनिक तकनीकी, सैनिक लिपिक/एस के टी एवं सैनिक टेज्डमैन के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
10 दिवसीय इस रैली में 17 नवंबर को केवल सोनभद्र जिले के उम्मीदवारों, 18 नवंबर को चंदौली जिले के 19 नवंबर को मऊ के, 20 को संत रविदास नगर जिले के, 21 को आजमगढ़ के, 22 नवंबर को केवल देवरिया जिले के उम्मीदवारों के लिए सैनिक जी डी, सैनिक टेक्निकल, सैनिक लिपिक/एस के टी और सैनिक टेज्डमैन श्रेणि का परीक्षण किया जाएगा।
वहीं 23 नवंबर को केवल वाराणसी जिले के उम्मीदवारों के लिए सैनिक लिपिक/एस के टी और सैनिक टेज्डमैन श्रेणी का परीक्षण होगा तो 24 को केवल वाराणसी के उम्मीदवारों के लिए सैनिक जीडी और सैनिक टेक्निकल श्रेणी का परीक्षण होगा। इसके अलावा ‘आउटसाईडर सैक्शन’ धारक उम्मीदवारों का परीक्षण भी इसी तिथि को किया जाएगा।