मुंबई, 9 अप्रैल – विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत गुरूवार को तेजी के साथ हुई। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा के उछाल के साथ 30700 के उपर तक चढ़ा जबकि निफ्टी 9000 तक उछला। सुबह 9.22 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 785.86 अंकों यानी 2.63 फीसदी की तेजी के साथ 30679.82 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी 241 अंकों यानी 2.75 फीसदी की तेजी के साथ 8989.75 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 677 अंकों की तेजी के साथ 30571.19 पर खुला और 30760.39 तक उछला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 224.30 अंकों की बढ़त के साथ 8973.05 पर खुला और 9000.40 तक चढ़ा।