मुंबई, 8 मार्च (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 53.99 अंकों की गिरावट के साथ 36,671.43 पर और निफ्टी 22.80 अंकों की गिरावट के साथ 11,035.40 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 28.17 अंकों की तेजी के साथ 36,753.59 पर खुला और 53.99 अंकों या 0.15 फीसदी गिरावट के साथ 36,671.43 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स 36,753.59 के ऊपरी और 36,592.93 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 11.63 अंकों की गिरावट के साथ 14,804.21 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 11.15 अंकों की गिरावट के साथ 14,529.06 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 19.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,038.85 पर खुला और 22.80 अंकों या 0.21 फीसदी गिरावट के साथ 11,035.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,049.00 के ऊपरी और 11,008.95 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से आठ सेक्टरों में तेजी रही। यूटिलीटीज (1.09 फीसदी), बिजली (0.96 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.54 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.16 फीसदी) और दूर संचार (0.10 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – धातु (1.57 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.88 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.79 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.69 फीसदी) और औद्योगिक (0.59 फीसदी)।