मुंबई, 15 जून – कोरोनावायरस के गहराते प्रकोप के चलते विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से सोमवार को फिर घरेलू शेयर बाजार में शुरूआती कारोबार में भारी गिरावट आई। सेंसेक्स 400 अंक टूटकर 33400 के नीचे चला गया और निफ्टी भी 100 अंकों की गिरावट के साथ 9900 के नीचे लुढ़क गया। सुबह 9.40 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 377.45 अंकों यानी 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 33,403.44 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 95.15 अंकों यानी 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 9877.75 पर कारोबार कर रहा था।
एशियाई बाजारों में सोमवार को आई गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा।
कारोबार के आरंभ में बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 110.34 अंकों की गिरावट के साथ 33,670.55 पर खुला और 33,381.17 तक लुढ़का।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 53.55 अंकों की गिरावट के साथ 9919.35 पर खुला और 9862.50 तक लुढ़का।
बाजार के जानकार बताते हैं कि भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में कोरोनावायरस का प्रकोप गहराता जा रहा है, जिसके कारण शेयर बाजार में अनिश्चितता के माहौल बना है।