मुंबई, 4 जून (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 23.78 अंकों की गिरावट के साथ 26,813.42 पर और निफ्टी 4.45 अंकों की गिरावट के साथ 8,130.65 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 103.44 अंकों की तेजी के साथ 26,940.64 पर खुला और 23.78 अंकों या 0.09 फीसदी गिरावट के साथ 26,813.42 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,948.84 के ऊपरी और 26,551.97 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.05 अंकों की तेजी के साथ 8,155.15 पर खुला और 4.45 अंकों या 0.05 फीसदी गिरावट के साथ 8,130.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,160.05 के ऊपरी और 8,056.75 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी हालांकि मिलाजुला रुख देखा गया। मिडकैप 17.99 अंकों की तेजी के साथ 10,347.45 पर और स्मॉलकैप 4.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,823.73 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से सात सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। रियल्टी (0.82 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.59 फीसदी), तेल एवं गैस (0.53 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.20 फीसदी) और बिजली (0.13 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।
बीएसई के पांच सेक्टरों धातु (1.11 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.77 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.75 फीसदी), वाहन (0.70 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.33 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।