मुंबई, 13 जनवरी (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 159.54 अंकों की गिरावट के साथ 27,425.73 पर और निफ्टी 23.60 अंकों की गिरावट के साथ 8,299.40 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 26.29 अंकों की तेजी के साथ 27,611.56 पर खुला और 159.54 अंकों या 0.58 फीसदी गिरावट के साथ 27,425.73 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,670.19 के ऊपरी और 27,324.58 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.15 अंकों की तेजी के साथ 8,346.15 पर खुला और 23.60 अंकों या 0.28 फीसदी गिरावट के साथ 8,299.40 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,356.65 के ऊपरी और 8,267.90 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिलाजुला रुख रहा। मिडकैप 6.59 अंकों की तेजी के साथ 10,492.77 पर और स्मॉलकैप 39.99 अंकों की गिरावट के साथ 11,251.51 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से मात्र दो सेक्टरों तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.72 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.14 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के रियल्टी (1.85 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.20 फीसदी), तेल एवं गैस (1.06 फीसदी), बिजली (0.89 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.66 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक गिरावट रही।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।