मुंबई, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांकों में पिछले सप्ताह करीब चार फीसदी तेजी रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 3.86 फीसदी यानी 952.91 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 25,626.75 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.91 फीसदी यानी 295.25 अंकों की तेजी के साथ 7,850.45 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में पिछले सप्ताह तेजी रही। टाटा मोटर्स (9.77 फीसदी), मारुति सुजुकी (8.92 फीसदी), भेल (8.90 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (8.85 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (8.07 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के एक शेयर कोल इंडिया (1.27 फीसदी) में गिरावट रही।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी दो-तीन फीसदी तेजी रही। मिडकैप 3.04 फीसदी या 322.04 अंकों की तेजी के साथ 10,916.30 पर और स्मॉलकैप 2.61 फीसदी या 278.56 अंकों की तेजी के साथ 10,943.02 पर बंद हुआ।
मंगलवार 12 अप्रैल को देश की अर्थव्यवस्था को एक साथ तीन खुशखबरी मिली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि लगातार दो साल सूखा पड़ने के बाद देश में 2016 में औसत या इससे अधिक मानसूनी बारिश होने की 94 फीसदी संभावना का पूर्वानुमान जारी किया। आईएमडी की ओर से जून-सितंबर मानसून ऋतु के लिए जारी प्रथम पूर्वानुमान में यह बात कही गई।
इसके बाद केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी दो आंकड़ों में कहा गया कि देश का औद्योगिक उत्पादन तीन महीने तक लगातार गिरावट दर्ज करने के बाद फरवरी महीने में दो फीसदी बढ़ा। वहीं, मार्च महीने के लिए देश की उपभोक्ता महंगाई दर घटकर 4.83 फीसदी दर्ज की गई, जो फरवरी में 5.26 फीसदी थी।
उपभोक्ता खाद्य महंगाई दर भी मार्च में घटकर 5.21 फीसदी रही, जो एक महीने पहले 5.30 फीसदी थी।
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़ों के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई दर 6.05 फीसदी से घटकर 5.7 फीसदी हो गई, वहीं शहरी क्षेत्रों में यह दर 4.30 फीसदी से घटकर 3.95 फीसदी रह गई।
आईएमडी के महानिदेशक लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने कहा, “गत 31 साल से मानसूनी बारिश कम रही है। लेकिन, आने वाला समय बेहतर होने वाला है।”
राठौड़ ने कहा, “मानसूनी बारिश औसत की 104-110 फीसदी रह सकती है और कुल मिलाकर मानसून देश में सभी जगहों पर सक्रिय रहेगा।” उन्होंने हालांकि पूर्वोत्तर और पूर्व तटीय क्षेत्रों में बारिश थोड़ी कम रहने की संभावना भी जताई।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सामान्य मानसूनी बारिश की संभावना 30 फीसदी है, औसत से अधिक मानसूनी बारिश की संभावना 34 फीसदी है और अत्यधिक बारिश की संभावना 30 फीसदी है। यानी, सामान्य या इससे अधिक बारिश की संभावना कुल 94 फीसदी है। वहीं औसत से कम बारिश की संभावना पांच फीसदी और काफी कम बारिश की संभावना एक फीसदी है।