मुंबई, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह डेढ़ फीसदी से अधिक तेजी रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स चार सप्ताह के गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए पिछले सप्ताह 1.62 फीसदी या 408.31 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 25,610.21 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.75 फीसदी या 134.25 अंकों की तेजी के साथ 7,789.30 पर बंद हुआ।
पिछले सप्ताह सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी रही। टाटा मोटर्स (7.03 फीसदी), टाटा स्टील (6.44 फीसदी), मारुति सुजुकी (5.80 फीसदी), बजाज ऑटो (5.01 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (4.81 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे हिंदुस्तान यूनिलीवर (4.32 फीसदी), कोल इंडिया (3.72 फीसदी), ल्युपिन (2.62 फीसदी), सन फार्मा (1.51 फीसदी) और डॉ. रेड्डीज लैब (1.31 फीसदी)।
गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 1.54 फीसदी या 160.06 अंकों की तेजी के साथ 10,519.96 पर और स्मॉलकैप 0.88 फीसदी या 93.37 अंकों की तेजी के साथ 10,698.61 पर बंद हुआ।
बाजार में पांच में से तीन सत्रों में गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को प्रथम दिन सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला। पिछले चार सप्ताह चली गिरावट के कारण निचले स्तर पर हुई लिवाली से मंगलवार और बुधवार को सेंसेक्स में तेजी रही। गुरुवार और शुक्रवार को सेंसेक्स में फिर से गिरावट दर्ज की गई।
वैश्विक बाजार में चीन ने बुधवार नौ सितंबर 2015 को कहा कि आर्थिक विकास की प्रक्रिया को तेज करने के लिए वह वित्तीय अवसंरचना परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिए अतिरिक्त कोष आवंटित करेगा, छोटे उद्यमों के लिए कर छूट योजना लागू करेगा और सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल के उपयोग का दायरा बढ़ाएगा।