मुंबई, 7 नवंबर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांकों में इस सप्ताह गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में डेढ़ फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी 8,000 अंकों के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ। सेंसेक्स-निफ्टी पांच सप्ताह से अधिक के निचले स्तरों पर बंद हुए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में इस सप्ताह 391.59 अंकों यानी 1.47 फीसदी की गिरावट रही। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी में 111.50 अंकों यानी 1.38 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जो एक अक्टूबर 2015 से अब तक का सबसे निचला स्तर है।
बीएसई मिडकैप सूचकांक में 147.97 अंकों यानी 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,826.63 पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 263.06 अंकों यानी 2.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,052.93 पर बंद हुआ।
बीते छह नवंबर को समाप्त सप्ताह में सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में गिरावट रही, जबकि बाकी में तेजी दर्ज हुई।
घरेलू बाजार में शुक्रवार को सेंसेक्स 38.96 अंकों यानी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,265.24 पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.15 अंकों यानी 0.01 प्रतिशत की मामूली कमजोरी के साथ 7,954.30 पर सपाट रहा। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी पिछले पांच से अधिक सप्ताह के अपने सबसे निचले स्तरों पर बंद हुए।
इस दौरान धातु एवं खनन क्षेत्र के शेयरों में गिरावट रही। 2015 की दूसरी तिमाही में एसबीआई के बेहतरीन तिमाही नतीजों से बैंक के शेयरों में मजबूती रही। संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) द्वारा डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज के तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश की एक्टिव फार्माक्यूटिकल इंग्रीडेंट्स (एपीआई) उत्पादन इकाइयों को चेतावनी पत्र दिए जाने की वजह से कंपनी के शेयरों में गिरावट रही।
पिछले सप्ताह बाजार में नकारात्मक रुझान रहा। बीएसई के 1,627 शेयरों में मजबूती जबकि 1,034 शेयरों में तेजी रही। वहीं, 149 शेयरों के भाव में कोई फेरबदल नहीं हुआ। इस सप्ताह बीएसई में कुल 2,498 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जो पिछले कारोबारी सत्र में 3,704.18 करोड़ रुपये की तुलना में कम है।