संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
दुजारिक ने बताया कि तत्काल सहायता पाने वाले 46 लाख लोगों में 22 लाख आंतरिक रूप से विस्थापित लोग और 700,000 शरणार्थी शामिल हैं।
सूडान में संयुक्त राष्ट्र की मानवीय समन्वयक नईमा-अल-गासेर ने कहा, “महिलाएं, पुरुष, शरणाथर्ाी और आंतरिक रूप से विस्थापित लोग चाहते हैं कि हम उन्हें समर्थन देने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करें।”
गारेसा ने कहा कि इस फंड का अधिकतर हिस्सा सूडान के युद्ध ग्रस्त क्षेत्र दारफुर में लोगों को मानवीय सहायता देने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।