नई दिल्ली, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मंगलवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के लिए रवाना हुईं। वह वहां हार्ट आफ एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेंगी।
नई दिल्ली, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मंगलवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के लिए रवाना हुईं। वह वहां हार्ट आफ एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेंगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
यह 2012 के बाद भारत के किसी मंत्री की पहली पाकिस्तान यात्रा है। 2012 में तत्कालीन विदेश मंत्री एस.एम.कृष्णा पाकिस्तान की यात्रा पर गए थे।
माना जा रहा है कि सम्मेलन से इतर सुषमा की मुलाकात प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से होगी।