तेल अवीव, 17 जनवरी (आईएएनएस)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज फिलीस्तीन और इजरायल के दौरे पर हैं। वह शनिवार को तेल अवीव पहुंच गई हैं।
तेल अवीव, 17 जनवरी (आईएएनएस)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज फिलीस्तीन और इजरायल के दौरे पर हैं। वह शनिवार को तेल अवीव पहुंच गई हैं।
यहां वह द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने शनिवार देर रात ट्वीट कर बताया, “सुषमा स्वराज की फिलीस्तीन और इजरायल यात्रा शुरू हो गई हैं और वह बेन गुरियन हवाईअड्डे पहुंच गई हैं।”
सुषमा के साथ विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) और अन्य अधिकारी भी हैं।
विदेश मंत्री के रूप में यह सुषमा स्वराज की पश्चिम एशिया की पहली यात्रा है।
गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी फिलीस्तीन और इजरायल का दौरा किया था।
सुषमा स्वराज रविवार को फिलीस्तीन के नेताओं से मुलाकात करेंगी और भारत-फिलीस्तीन संबंधों की समीक्षा करेंगी।
इसके बाद वह उनका प्रतिनिधिमंडल 17 से 18 जनवरी को इजरायल के नेताओं से मुलाकात करेगा।
सुषमा स्वराज इजरायल के राष्ट्रपति रेउवन रिवलिन, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री मोशे यालोन आदि से मुलाकात करेंगी।