नई दिल्ली, 29 मार्च (आईएएनएस)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को विदेशों में प्रवासी भारतीयों को प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) के तहत वाणिज्यदूत सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर आयोजित एक परिचर्चा की अध्यक्षता की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक ट्वीट में कहा, “प्रवासी भारतीय सेवाओं पर विचार-विमर्श।”
मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में इस साल से बदलाव किया गया है। इसकी शुरुआत 2003 से हुई थी और इसका आयोजन तत्कालीन प्रवासी भारतीय मामलों का मंत्रालय करता था। यह एक वार्षिक आयोजन है, जिसमें भारतीय प्रवासियों की सफलता और उनसे जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाती है।
हालांकि इस साल से इसका आयोजन विदेश मंत्रालय के जिम्मे कर दिया गया है।
स्वराज ने 14वें पीबीडी आयोजन के मुख्य भाषण में कहा, “लोग अगर विभिन्न मुद्दों का अध्ययन कर विभिन्न अनुसंशाओं के साथ आएंगे तो प्रवासी भारतीयों के सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है।”