Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » सुषमा को बर्खास्त करें : सोमनाथ चटर्जी

सुषमा को बर्खास्त करें : सोमनाथ चटर्जी

कोलकाता, 16 जून (आईएएनएस)। लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने मंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी को विदेश यात्रा के लिए दस्तावेज उपलब्ध कराने में उनके द्वारा मदद किया जाना देश के लिए शर्म की बात है।

चटर्जी ने आईएएनएस को बताया, “यह देश के लिए शर्मनाक बात है कि मंत्री ने एक ऐसे व्यक्ति की मदद की, जो कानून से बचने के लिए देश से भागा। सुषमा को आत्मविश्लेषण करने की जरूरत है और मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए उनके बारे में (सुषमा स्वराज) ठोस निर्णय लेना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा, “हम सभी जानते हैं कि ललित मोदी पर वित्तीय घोटाले और धन की हेराफेरी के आरोप हैं। उन जैसे व्यक्ति की मदद करने से इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों को बढ़ावा ही मिलेगा।”

चटर्जी ने कहा, “मुझे लगता है कि इस मामले पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।”

चटर्जी ने यह पूछे जाने पर कि क्या सुषमा को बर्खास्त किया जाना चहिए, कहा, “हां, प्रधानमंत्री को कठोर कदम उठाना चाहिए।”

सुषमा ने मामले के विवादों में आने के बाद स्वीकार किया था कि उन्होंने पिछले साल जुलाई महीने में ललित मोदी को उनकी पत्नी के इलाज के लिए पुर्तगाल की यात्रा के दस्तावेज उपलब्ध कराने में मदद की थी, जिसके बाद से विपक्ष लगातार उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग कर रहा है।

सुषमा को बर्खास्त करें : सोमनाथ चटर्जी Reviewed by on . कोलकाता, 16 जून (आईएएनएस)। लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने मंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि इंडियन प्रीमिय कोलकाता, 16 जून (आईएएनएस)। लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने मंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि इंडियन प्रीमिय Rating:
scroll to top