नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस ने बुधवार को ललित मोदी प्रकरण और व्यापमं घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ अपना मौन प्रदर्शन स्थगित कर दिया है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में यह मौन प्रदर्शन संसद भवन के बाहर किया जाना था।
प्रदर्शन स्थगित करने का फैसला विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के उस ट्वीट के बाद किया गया, जिसमें उन्होंने एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता पर कोयला घोटाले के आरोपी पार्टी के एक अन्य नेता को कूटनीतिक पासपोर्ट दिलाने के लिए उन पर जोर डालने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस ने लोकसभा में ललित मोदी प्रकरण पर स्थगन प्रस्ताव भी पेश किया। निम्न सदन में यह प्रस्ताव कांग्रेस के सदन के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने पेश किया।
इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद भवन में प्रवेश करने से पहले संवाददाताओं से कहा कि वह इस मुद्दे पर लोकसभा में बोलेंगे।
कांग्रेस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी के साथ संबंधों को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग कर रही है।