Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » सुषमा के खिलाफ आरोप बेबुनियाद : जेटली (लीड-1)

सुषमा के खिलाफ आरोप बेबुनियाद : जेटली (लीड-1)

नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को यहां कहा कि ललित मोदी मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ आरोप बेबुनियाद हैं, और लिए गए सभी निर्णयों के लिए सरकार की एक सामूहिक जिम्मेदारी है।

नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को यहां कहा कि ललित मोदी मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ आरोप बेबुनियाद हैं, और लिए गए सभी निर्णयों के लिए सरकार की एक सामूहिक जिम्मेदारी है।

जेटली ने यहां केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिह के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे मंत्री फैसले लेने में सक्षम हैं और इन सभी निर्णयों की सरकार की सामूहिक जिम्मेदारी है।”

उन्होंने कहा, “मैं स्पष्ट कर दूं कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं। मंत्री और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने बयान दे दिए हैं। उन्होंने नेक इरादों के साथ अपना काम किया। इस मामले में पूरी सरकार और पार्टी की यही राय है।”

जेटली ने इस बात की भी पुष्टि की कि आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के खिलाफ 16 मामलों में से 15 में नोटिस जारी किए गए हैं।

उन्होंने कहा, “ईडी ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कई मामले निर्दिष्ट किए हैं..उनमें से कई मामलों में कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। ये नोटिस, ईडी के अर्ध-न्यायिक कामकाज हैं।”

जेटली ने ललित मोदी को ब्लू कार्नर नोटिस पर स्पष्ट किया कि ब्लू रंग को लेकर भ्रम की स्थिति है।

उन्होंने कहा, “राजस्व खुफिया विभाग ने प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर ललित मोदी को 2010 में एक हल्का ब्लू कार्नर नोटिस जारी किया था और वह नोटिस अभी भी बरकरार है।”

सुषमा स्वराज आईपीएल के विवादास्पद पूर्व प्रमुख को मदद पहुंचा कर विवादों में हैं।

सुषमा ने कहा है कि उन्होंने ललित मोदी की तब मदद की, जब मोदी ने पिछले जुलाई में उनसे संपर्क किया और कहा कि उनकी पत्नी कैंसर से पीड़ित है और पुर्तगाल में उसकी सर्जरी होने वाली है। ललित मोदी वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगने के बाद 2010 से लंदन में हैं।

सुषमा के खिलाफ आरोप बेबुनियाद : जेटली (लीड-1) Reviewed by on . नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को यहां कहा कि ललित मोदी मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ आरोप बेबुनियाद है नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को यहां कहा कि ललित मोदी मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ आरोप बेबुनियाद है Rating:
scroll to top