नई दिल्ली,12 अगस्त (आईएएनएस)। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि ललित मोदी के मुद्दे पर कांग्रेस ‘खोखली नारेबाजी’ कर रही है। उन्होंने लोकसभा में कहा कि सरकार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर लगे आरोपों को खारिज करती है।
लोकसभा में ललित मोदी मुद्दे पर कांग्रेस की तरफ से लाए गए कार्यस्थगन प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए जेटली ने कहा, “वे (कांग्रेस) खोखले नारों से ऊपर नहीं उठ सके हैं। वे कोई भी तार्किक बात नहीं पेश कर सके हैं।”
उन्होंने कहा, “सरकार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करती है। सुषमा जी के इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता।”
कांग्रेस सासंदों ने जवाब देने के लिए जेटली के खड़े होते ही सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया।
कांग्रेस के राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की मांग थी कि प्रधानमंत्री मोदी सदन में आकर बयान दें।
कांग्रेस सांसदों की गैर मौजूदगी के बीच कार्यस्थगन प्रस्ताव को ध्वनिमत से नामंजूर कर दिया गया।