नई दिल्ली, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शनिवार को ईरान और रूस की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गईं। स्वराज तेहरान में द्विपक्षीय संयुक्त आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगी और उसके बाद मॉस्को में रूस और चीन के अपने समकक्षों के साथ त्रिपक्षीय बैठक करेंगी।
तेहरान में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने समकक्ष मोहम्मद जवाद जरीफ के साथ बैठक करेंगी और भारत-ईरान संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगी, जहां पूरे द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की जाएगी।
गत सप्ताह केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान के ईरान दौरे के बाद सुषमा वहां जा रही हैं।
दो सप्ताह पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सऊदी अरब दौरे के बाद सुषमा ईरान दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री की सऊदी अरब यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की थी।
तेल के अलावा ईरान में चारबहार बंदरगाह जैसी भारत की महत्वपूर्ण संपर्क परियोजनाएं भी दांव पर हैं, जो अफगानिस्तान और मध्य एशिया के साथ संपर्क स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त करेंगी।
सुषमा मॉस्को में 18 अप्रैल को रूस-भारत-चीन(आरआईसी) के विदेश मंत्रियों की बैठक में अपने समकक्ष रूस के सर्गेई लावरोव और चीन के वांग यी से मुलाकात करेंगी। वांग यी के साथ बैठक में उम्मीद की जाती है कि सुषमा संयुक्त राष्ट्र में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के भारतीय प्रयास को चीन द्वारा विफल करने का मुद्दा उठाएंगी।
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अमेरिका के साथ सैन्य साजो-सामान (लॉजिस्टिक) समझौता करने के भारत के विचार पर रूस अपनी चिंता सुषमा के समक्ष जाहिर करेगा। भारत रूस को अपने विश्वसनीय मित्रों में गिनती करता है।
गत साल दिसंबर में जब राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्षिक शिखर वार्ता में शिरकत करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉस्को गए थे तो दोनों पक्षों के बीच रक्षा सहयोग और अन्य क्षेत्रों में बड़े समझौते हुए थे।
सुषमा ने अपने दौरे से पहले ट्वीट कर घोषणा की कि वह अपने मॉस्को दौरे के दौरान रूसी मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में आग लगने से दो भारतीय छात्राओं की हुई मौत और एक अन्य मेडिकल छात्र की रूसी शहर में हत्या का मुद्दा उठाएंगी। मेडिकल छात्र श्रीनगर का था।
ट्वीट कर सुषमा ने कहा, “मॉस्को जा रही हूं। अग्निकांड में पूजा कल्लुर और कृष्णा भोसले की मौत की जांच रपट मेरे एजेंडे में है।”
क ल्लुर (22) नवी मुंबई की थी और उसकी कमरे की साथी भोसले (21) पुणे की थी। गत 14 फरवरी को स्मोलेंस्क राजकीय मेडिकल अकादमी के छात्रावास में आग लगने से दोनों की मौत गई थी। स्मोलेंस्क मॉस्को से 380 किलोमीटर दूर है।
सुषमा ने अलग से ट्वीट कर कहा कि वह भारतीय नागरिक जावेद यासीर का मुद्दा भी उठाएंगी। जावेद श्रीनगर का रहने वाला था। रूसी शहर कजान में आज्ञात लोगों के हमले में उसकी मौत हो गई थी।
मेडिकल छात्र जावेद व्यापार के सिलसिले में 26 फरवरी को रूस गया था। ततरस्तान गणराज्य के कजान शहर में अज्ञात लोगों ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह अचेतन अवस्था में चला गया। आठ मार्च को उसकी मौत हो गई।