वाराणसी, 25 दिसंबर – देश के अधिकांश शहरों में चलते-फिरते आम आदमी को पांच रुपये लेकर स्वच्छ शौचालय मुहैया कराने वाला सरकारी संगठन सुलभ इंटरनेशनल अब प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर की साफ-सफाई और संरक्षण का जिम्मा संभालेगा। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने आईएएनएस से कहा कि उनकी संस्था विश्वनाथ मंदिर की समुचित सफाई सुनिश्चित करेगी।
उन्होंने कहा, “सुलभ ने पहले से ही काशी विश्वनाथ मंदिर की सफाई और संरक्षण के लिए 12 स्वच्छता स्वयंसेवकों को तैनात कर रखा है।”
मंदिर 12 ज्योतिर्लिगों में से एक है और यहां पर हर साल लाखों शिव भक्त आते हैं। लेकिन उनमें से ज्यादातर लोग मंदिर के चारों ओर पड़े कूड़ा-कर्कट को देखकर दुखी मन से लौटते हैं।
पाठक ने कहा, “हम मंदिर परिसर को पूरी तरह से स्वच्छ रखने और उसके संरक्षण की हरसंभव कोशिश करेंगे।”
सुलभ वाराणसी के अस्सी घाट इलाके की भी सफाई में हिस्सेदारी निभा रहा है। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। यहीं से उन्होंने आठ नवंबर को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी।
मोदी ने गुरुवार को इसकी सफाई का जायजा भी लिया।
अस्सी घाट पर कई टन कीचड़ के नीचे दबी तकरीबन 20 सीढ़ियां अब उपयोग लायक बन गई हैं।