संयुक्त राष्ट्र, 15 जनवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष सैम के. कुटेसा ने सुरक्षा परिषद में सुधार को संयुक्त राष्ट्र की प्राथमिकता बताते हुए सुधारों पर दस्तावेज आधारित बातचीत अगले महीने शुरु करने की बात कही।
संयुक्त राष्ट्र, 15 जनवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष सैम के. कुटेसा ने सुरक्षा परिषद में सुधार को संयुक्त राष्ट्र की प्राथमिकता बताते हुए सुधारों पर दस्तावेज आधारित बातचीत अगले महीने शुरु करने की बात कही।
सुरक्षा परिषद में किए गए सुधारों के तहत भारत का स्थायी राष्ट्र के रूप में जगह हासिल करना देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
कुटेसा ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा कि संयुक्त राष्ट्र इस साल 70वीं वर्षगांठ मना रहा है। यह बेहद महत्वपूर्ण बात है कि हम इस बात पर विचार कर रहे हैं कि दुनिया की बढ़ती जा रही वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए संगठन को किस प्रकार मजबूत और बेहतर बनाया जा सकता है और इसके लिए सुरक्षा परिषद में सुधार लाना प्राथमिक आवश्यकता है।
कुटेसा ने कहा, “मैं सुरक्षा परिषद के सुधार के लिए अंतर-सरकार बातचीत (आईजीएन) की जरूरत को यहां दोहराना चाहता हूं।” उन्होंने कहा, “दस्तावेज आधारित बातचीत का रास्ता निकालने के लिए आईजीएन के अध्यक्ष द्वारा मौजूदा अनौपचारिक परामर्श फरवरी में शुरू होने वाली अगले चरण की वार्ता की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।”
सुरक्षा परिषद के सुधार के लिए मौजूदा पहल हालांकि विश्व सम्मेलन 2005 में ही शुरू किए जा चुके थे, लेकिन उनमें काफी धीमी प्रगति हुई है। दस्तावेज आधारित वार्ता का अभाव इसमें प्रमुख बाधक रहा है, जिसकी वजह से कुटेसा दस्तावेज आधारित बातचीत पर जोर दे रहे हैं।
उधर, सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की दावेदारी का चार स्थाई सदस्य राष्ट्रों ब्रिटेन, फ्रांस, रूस और अमेरिका ने समर्थन किया है। विस्तृत सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्य बनने वाले प्रमुख दावेदार राष्ट्रों में भारत के साथ ब्राजील, जापान और जर्मनी भी शामिल हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।