नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन करने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को तंजानिया का धन्यवाद किया। मुखर्जी ने कहा कि दोनों देशों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वैश्विक शासन प्रणाली के संस्थान हमारी चिंताओं को ध्यान में रखे।
उन्होंने यहां राष्ट्रपति भवन में तंजानिया के राष्ट्रपति जकाया म्रिशो किकवेते और उनकी पत्नी सलमा किकवेते के लिए आयोजित भोज के दौरान कहा, “यह भारत का दृढ़ विश्वास है कि भारत और तंजानिया जैसे देशों को मिलकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वैश्विक सत्ता के संस्थान हमारी चिंताओं को ध्यान में रखे और विकासशील देशों की इच्छाओं को पूरा करें।”
मुखर्जी ने कहा, “भारत ने अन्य विकासशील देशों के साथ संयुक्त राष्ट्र और इसके प्रमुख संगठनों, विशेष रूप से सुरक्षा परिषद में सुधारों को आगे बढ़ाने की पहल की है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के दावे को समर्थन देने के लिए हम तंजानिया के शुक्रगुजार हैं।”
उन्होंने कहा, “भारत और तंजानिया अंतर्राष्ट्रीय शांति और स्थिरता के लिए साझा रूप से प्रतिबद्ध है। दोनों ही देश यह देखने के इच्छुक हैं कि वैश्वीकरण का लाभ अधिक समान से रूप वितरित हो।”
उन्होंने नई दिल्ली में होने वाले तीसरे भारत-अफ्रीका फोरम सम्मेलन की ओर इशारा करते हुए कहा, “वह आश्वस्त हैं कि इस सम्मेलन के जरिए विकास, वृद्धि और हमारे सभी लोगों की उन्नति के लिए नई पहल और नव विचारों का सृजन होगा।