नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
वाशिंगटन के आईएमएफ कार्यकारी निदेशालय में गोकर्ण भारत के अलावा बांग्लादेश, श्रीलंका व भूटान का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो बहुपक्षीय संस्थान में हर दिन होनेवाले काम के लिए जिम्मेदार है।
गोकर्ण के नाम को कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा मंजूरी दी गई, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की।
उनकी नियुक्ति डॉ. राकेश मोहन के स्थान पर की गई है, जिनका तीन वर्षो का कार्यकाल इस महीने खत्म हो गया था।
2.8 फीसदी निर्णायक मत के साथ गोकर्ण भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका व भूटान का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसमें भारत के 2.3 फीसदी मत शामिल हैं।