मुंबई, 25 जून (आईएएनएस)। निजी क्षेत्र की वित्तीय सेवा प्रदाता आईडीएफसी ने रविवार को सुनील कक्कड़ को अपना महानिदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की।
कक्कड़ 16 जुलाई से तीन साल के लिए पदभार ग्रहण करेंगे।
आईडीएफसी ने देश के प्रमुख शेयर बाजार एनएसई को दी सूचना में कहा है, “कंपनी के निदेशक मंडल ने शनिवार को हुई बैठक में सुनील कक्कड़ को अगले तीन वर्ष के लिए कंपनी का महानिदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किए जाने की मंजूरी दे दी। उनका कार्यकाल 16 जुलाई, 2017 से शुरू होगा, जिसे कंपनी की आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयर धारकों की मंजूरी चाहिए होगी।”
कक्कड़ को आईडीएफसी का अतिरिक्त निदेशक भी नियुक्त किया गया है।
आईडीएफसी ने अपनी घोषणा में कहा है कि निदेशक मंडल ने विक्रम लिमये का महानिदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद से इस्तीफा भी मंजूर कर लिया है।
लिमये को एनएसई का महानिदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आईडीएफसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कक्कड़ आईडीएफसी समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के तौर पर कंपनी से जुड़े थे। इससे पहले कक्कड़ देश की एक अन्य अग्रणी वित्तीय सेवा प्रदाता ‘मैक्स न्यूयॉर्क जीवनबीमा’ के 2001 तक सीएफओ रहे। कक्कड़ ने 18 वर्षो तक बैंक ऑफ अमेरिका में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दीं हैं।