Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » सुनीत बने आईबीएफडब्ल्यू 2015 के ग्रैंड फिनाले डिजाइनर

सुनीत बने आईबीएफडब्ल्यू 2015 के ग्रैंड फिनाले डिजाइनर

नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)। डिजाइनर सुनीत वर्मा को सातवें बीएमडब्ल्यू इंडिया ब्राइडल फैशन वीक (आईबीएफडब्ल्यू) का ग्रैंड फिनाले डिजाइनर घोषित किया गया है, जो 15 जुलाई से शुरू होने वाला है।

पांच दिनों तक चलने वाला यह फैशन शो नई दिल्ली के डीएलएफ एंपोरियो में आयोजित किया जाएगा।

सुनीत ने एक बयान में कहा, “मैं बीएमडब्ल्यू आईबीएफडब्ल्यू के ग्रैंड फिनाले को लेकर बेहद उत्साहित हूं। अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड का इस शो को मिल रहा सहयोग भारत में ब्राइडल बाजार की प्रासंगिकता का परिचायक है।”

सुनीत पहले भी आईबीएफडब्ल्यू के मंच पर अपने डिजाइनर परिधानों का प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने कहा, “फिनाले डिजाइनर के तौर पर मेरी इच्छा कुछ खास, हैरतअंगेज और शानदार काम करने की है।”

बीएमडब्ल्यू इंडिया ब्राइडल फैशन वीक इस साल सात शहरों में आयोजित किया जाएगा। दिल्ली के अलावा यह फैशन शो मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरू, चंडीगढ़ और अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा।

सुनीत बने आईबीएफडब्ल्यू 2015 के ग्रैंड फिनाले डिजाइनर Reviewed by on . नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)। डिजाइनर सुनीत वर्मा को सातवें बीएमडब्ल्यू इंडिया ब्राइडल फैशन वीक (आईबीएफडब्ल्यू) का ग्रैंड फिनाले डिजाइनर घोषित किया गया है, जो 15 नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)। डिजाइनर सुनीत वर्मा को सातवें बीएमडब्ल्यू इंडिया ब्राइडल फैशन वीक (आईबीएफडब्ल्यू) का ग्रैंड फिनाले डिजाइनर घोषित किया गया है, जो 15 Rating:
scroll to top