Saturday , 21 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » सीरिया : सत्तारूढ़ पार्टी ने अधिकांश संसदीय सीटें जीतीं

सीरिया : सत्तारूढ़ पार्टी ने अधिकांश संसदीय सीटें जीतीं

अल-बाथ पार्टी और नेशनल यूनिटी कोअलिशन की सूची में शामिल सभी उम्मीदवारों ने जीत हासिल करते हुए संसद की 250 में से 200 सीटों पर कब्जा जमा लिया है।

सीरिया की उच्चतर निर्वाचन समिति ने शनिवार को चुनाव परिणामों की घोषणा की। चुनाव 13 अप्रैल को हुए थे। समिति के मुताबिक, 57.56 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। 8,834,994 मतदाताओं में से 5,085,444 मदाताओं ने मतदान किया।

विपक्ष के बहिष्कार के बीच कुल 3,500 उम्मीदवार विधायिका की 250 सीटों के लिए चुनाव मैदान में उतरे थे।

फरवरी में सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद ने 13 अप्रैल को चुनाव आयोजित करने का फरमान जारी किया था। चुनाव हर चार साल में होते हैं।

युद्धग्रस्त देश में इससे पहले 2012 में नया संविधान लागू होने के कुछ महीनों बाद ही चुनाव हुए थे।

सीरिया : सत्तारूढ़ पार्टी ने अधिकांश संसदीय सीटें जीतीं Reviewed by on . अल-बाथ पार्टी और नेशनल यूनिटी कोअलिशन की सूची में शामिल सभी उम्मीदवारों ने जीत हासिल करते हुए संसद की 250 में से 200 सीटों पर कब्जा जमा लिया है।सीरिया की उच्चतर अल-बाथ पार्टी और नेशनल यूनिटी कोअलिशन की सूची में शामिल सभी उम्मीदवारों ने जीत हासिल करते हुए संसद की 250 में से 200 सीटों पर कब्जा जमा लिया है।सीरिया की उच्चतर Rating:
scroll to top