दमिश्क, 4 जून (आईएएनएस)। अलकायदा से जुड़े नुस्रा फ्रंट के 40 आतंकवादी सीरिया के इदलिब प्रांत में सैन्य अभियान में मारे गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इदलिब में हालिया अभियानों में सरकारी सेना ने ताल अवार और ताल गजल की चोटियों पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने इदलिब के जयादियेह और सारारिफ बस्ती पर भी नियंत्रण स्थापित कर लिया है। पिछले कुछ महीने में ज्यादातर अभियान नुस्रा फ्रंट के खिलाफ चलाया जा रहा है।
इस बीच, वायुसेना ने इदलिब के कई स्थानों पर विद्रोहियों के ठिकानों पर बमबारी की है।
स्थानीय टीवी की रपट के अनुसार, हालिया अभियान सफल रहा है, लेकिन अभी इसे लेकर कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है।
रक्षा मंत्री फहद फराज ने बुधवार को सीरियाई सेना के जोश और आतंकवादियों को हराने में इसके प्रयास की सराहना की है।