दमिश्क, 23 जनवरी (आईएएनएस)। सीरिया की राजधानी दमिश्क में विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र पर बहुचक्रीय हवाई में कम से कम 32 लोग मारे गए। यह जानकारी ब्रिटेन स्थित सीरिया के लिए मानवाधिकार निगरानी संगठन ने दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने निगरानी संगठन की रिपोर्ट के हवाले से खबर दी है कि सरकारी लड़ाकू विमानों ने पूर्वी दमिश्क के हम्मोरेया कस्बे में विद्रोहियों के ठिकाने पर हमला किया जिसमें कम से कम 32 लोग मारे गए। मारे गए लोगों में छह बच्चे भी शामिल हैं।
निगरानी समूह के पास जमीनी सूचना के लिए कार्यकर्ताओं का संजाल है। संगठन ने कहा है कि बड़ी संख्या में घायल लोगों की संख्या को देखते हुए मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
राजधानी के पूर्वी छोर पर लंबे समय से सीरियाई सैनिक विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई में जुटे हुए हैं।