रोमन पोप फ्रांसिस ने सीरिया और मध्य-पूर्व में शांति स्थापित करने के लिए दुनिया के सभी धार्मिक व जन-संगठनों के नेताओं से हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया है।
यह ख़बर वेटिकन रेडियो पर प्रसारित की गई है और इस ख़बर में यह भी बताया गया है कि “संत एग्डियो समुदाय” के द्वारा 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें 60 देशों से धार्मिक, सांस्कृतिक और जन-संगठनों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। पोप फ्रांसिस ने कहा है कि बुद्धिमता से एक जीवंत संवाद रचाकर ही सैन्य संघर्ष का समाधान शांतिपूर्ण ढंग से खोजा जा सकता है। “संत एग्डियो समुदाय” ने मोज़ाम्बिक, अल्जीरिया और कांगो में सशस्त्र संघर्ष को रोकने के काम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।