दमिश्क, 14 जनवरी (आईएएनएस)। सीरिया में सरकार समर्थक मिलिशिया पॉपुलर रेजिसटेंस ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 14 आतंकवादियों को दैर अल-जौर प्रांत में मार गिराया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बुधवार को यह जानकारी दी कि आईएस के आतंकवादी डेर अल-जौर के अशारा और स्वैदन कस्बों में मार गिराए गए।
मिलिशिया समूह ने कई कस्बों से आईएस के छह अन्य आतंकवादियों को गिरफ्तार भी किया है।
सीरिया के तेल समृद्ध प्रांत में हाल ही में गठित सरकार समर्थक पॉपुलर रेजिसटेंस समूह ने बीते महीनों में आईएस आतंकवादियों के खिलाफ कई हमले किए।
सप्ताह की शुरुआत में मिलिशिया समूह ने डेर अल-जौर में आईएस के वाहन पर घात लगाकर हमला किया और तीन आतंकवादियों को मार गिराया था।
इस बीच, सीरियन ऑब्जरवेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि डेर अल-जौर के रशिदियेह एवं जबैलेह के आसपास आईएस और सरकार समर्थक समूहों के बीच मंगलवार को फिर से संघर्ष शुरू हो गया है। हालांकि अब तक लोगों के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
संस्था के मुताबिक सीरियाई वायु सेना ने भी डेर अल-जौर के बु हसन शहर में आईएस के ठिकाने पर हमला किया और एक आतंकवादी को मार गिराया।
डेर अल-जौर प्रांत पर आईएस का कब्जा सामरिक दृष्टि से उनके लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह क्षेत्र सीरिया-इराक सीमा पर स्थित है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।