प्योंगयांग, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया ने सीरिया में अमेिरकी बमबारी की रविवार को निंदा करते हुए इसे एक संप्रभु देश के खिलाफ पूरी तरह से ‘अस्वीकार्य आक्रमण’ बताया। साथ ही यह भी कहा कि अमेरिका के इस रुख से स्पष्ट है कि उत्तर कोरिया का सैन्य विकास सही है।
समाचार एजेंसी एफे ने उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया, “सीरिया पर अमेरिकी मिसाइल हमला साफ है। यह एक संप्रभु देश के खिलाफ आक्रमण है, जो अस्वीकार्य व अक्षम्य है। हम इसकी कड़ी निदा करते हैं।”
बयान के मुताबिक, “इससे साबित होता है कि सैन्य शक्ति बढ़ाने का हमारा फैसला सही है।”
गौरतलब है कि अमेरिका ने छह अप्रैल को सीरिया के शेरत सैन्यअड्डे पर 59 टॉमहॉक मिसाइलें दागीं थीं। अमेरिका ने सीरिया में रासायानिक हमले के लिए असद सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कड़ा रुख अपनाते हुए यह फैसला लिया।