लंदन, 16 मार्च (आईएएनएस)। तुर्की में उन तीन ब्रिटिश किशोरों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है, जिन्हें कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने के लिए सीरिया में घुसने के प्रयास में हिरासत में ले लिया गया था। स्कॉटलैंड यार्ड ने सोमवार को यह जानकारी दी।
‘बीबीसी’ की एक रपट के मुताबिक, ब्रिटेन के महानगर पुलिस सेवा ने कहा है कि उत्तर-पश्चिम लंदन निवासी दोनों किशोर -एक 17 वर्षीय तथा दूसरा 19 वर्षीय- शनिवार रात वापस लौट आए।
तुर्की के एक अधिकारी ने कहा कि तीनों स्पेन के बार्सिलोना से इस्तांबुल पहुंचे थे।
इनके बारे में ब्रिटिश पुलिस द्वारा खुफिया सूचनाएं उपलब्ध कराए जाने के बाद इस्तांबुल के साबिहा गोकेन हवाईअड्डे पर अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया था।
अधिकारी ने कहा कि तुर्की पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद 19 वर्षीय किशोर को हिरासत में ले लिया गया था। हवाईअड्डे पर ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया।
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन की तीन स्कूली छात्राएं पिछले महीने तुर्की पहुंची थीं और आशंका जताई जा रही है कि वे सीरिया जाकर आईएस में शामिल हो गई हैं।
शमीमा बेगम (15), अमीरा अबासे (15) व कादिजा सुल्ताना (16) पिछले महीने ब्रिटेन से सीरिया के लिए निकली थीं। आशंका जताई गई है कि वे आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल हो गई हैं।