तेहरान, 26 फरवरी (आईएएनएस)। ईरान के शीर्ष नेता अयातुल्ला अली खमनेई ने कहा कि ईरान सीरियाई सरकार और लोगों की मदद करने में गर्व महसूस करता है।
तेहरान, 26 फरवरी (आईएएनएस)। ईरान के शीर्ष नेता अयातुल्ला अली खमनेई ने कहा कि ईरान सीरियाई सरकार और लोगों की मदद करने में गर्व महसूस करता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ ने बताया कि खमनेई ने यह टिप्पणी ईरान दौरे पर आए सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के साथ बैठक के दौरान की।
बैठक के दौरान खमनेई ने कहा कि सीरिया की सफलता और अमेरिका और उसके क्षेत्रीय एजेंटों की हार की कुंजी देश के राष्ट्रपति और लोगों की ²ढ़ता है।
‘आईआरएनए’ के अनुसार, उन्होंने दुश्मनों के भविष्य की साजिशों के खिलाफ भी चेताया।
ईरानी और सीरियाई विद्वानों के बीच आगे की यात्राओं का आह्वान करते हुए खमेनी कहा कि सीरियाई लोगों के प्रतिरोध की भावना को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया।
वहीं, असद ने इस दौरान ईरान का अपने देश को लगातार समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।