रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेन्कोव जारी बयान में कहा, “दियार अल-जौर हवाईअड्डे के पास के क्षेत्रों में अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने आतंकवादियों से घिरी सीरियाई सेना की इकाइयों पर चार हवाई हमले किए।”
प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान में 62 सीरियाई सैनिक मारे गए जबकि लगभग 100 घायल हो गए। लड़ाकू विमानों ने इराकी सीमा से सीरिया के हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया था।
सीरिया के राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल ने भी अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन सेना द्वारा सीरियाई सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की।