सीरियाई रासायनिक हथियारों के एक भण्डार पर 21 दिसम्बर को आतंकवादियों ने हमला किया। इस भण्डार में रखे रासायनिक पदार्थ 31 दिसम्बर तक यहाँ से हटा लिए जाएँगे।
पता लगा है कि आतंकवादियों ने एक मशीनगन लगे वाहन के साथ इस भण्डार पर हमला किया, लेकिन भण्डार की सुरक्षा के लिए तैनात सीरियाई सैनिकों ने समय पर हमले को नाकाम कर दिया।
दमिश्क के एक उपनगर में भी ’लिवा अल-इस्लाम’ और ’फ़्रण्ट अन-नुसरा’ के उग्रवादियों ने रासायनिक हथियारों के एक भण्डार पर कब्ज़ा करने की कोशिश की। ये आतंकवादी बख़्तरबन्द गाड़ियों पर सवार थे और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद से लैस थे। सीरियाई विदेश मन्त्रालय के सूत्रों ने बताया है कि उग्रवादियों की तरफ़ से रासायनिक हथियारों के भण्डारों पर हमले की सम्भावना अभी भी बनी हुई है।
दमिश्क ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी उन देशों पर डाली है, जो सीरिया में आतंकवाद को शह दे रहे हैं। उन्हीं की वज़ह से यह जानकारी आतंकवादियों को मिली होगी कि रासायनिक हथियारों के ये भण्डार कहाँ पर स्थित हैं।
from ruvr